बुलंदशहर: सीजन 2022-23 को लेकर चीनी मिलों में तैयारियां तेज हो गई हैं। मिलें मरम्मत कार्य में जुटी हुई है। किसानों ने अपनी गन्ना फसल पर ध्यान दिया है, तो दूसरी तरफ चीनी मिलों ने नए सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिलों में अभी मरम्मत का कार्य चल रहा है। सरकार भी चीनी मिलों के कार्य की निगरानी कर रही है। जिले की वेव शुगर मिल, साबितगढ़ चीनी मिल, अनामिका शुगर मिल व अनूपशहर की दि किसान सहकारी चीनी मिल में मरम्मत कार्य जारी है। चीनी मिलों ने नए पेराई सत्र की तिथि भी जारी कर दी हैं। अगौता की अनामिका और साबितगढ़ चीनी मिलें नवंबर माह के पहले सप्ताह में शुरू होंगी और सहकारी नगर व वेव शुगर मिल ने दूसरे सप्ताह में पेराई शुरू करने की तिथि दी है। जिलें की मिलों में 35 फीसदी से अधिक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है।