मेरठ, उत्तर प्रदेश: जिले में चीनी मिलों द्वारा पेराई की तैयारियां आखिरी चरणों में पहुंच गई है। मिलों के रखरखाव का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, साथ ही गन्ना क्रय केंद्र आवंटित करने की प्रक्रिया भी चल रही है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी डॉ दुष्यंत कुमार ने कहा कि, 28 अक्टूबर से जिले की छह मिलों का संचालन शुरू हो जाएगा। 28 अक्टूबर को किनौनी मिल की पेराई शुरू होगी। जिले में सबसे पहले 10 अक्टूबर को दौराला, मवाना और नगलामल मिल शुरू होगी। 31 अक्टूबर को सकौती और मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल का संचालन शुरू किया जाएगा। जिले के गन्ना किसान भी पेराई सीजन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।