चंडीगढ़ : हरियाणा में आगामी पेराई सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने पेराई सीजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, प्रदेश के किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। प्रदेश की केवल एकमात्र चीनी मिल शत प्रतिशत भुगतान करने में विफल रही है, और उस मिल प्रबंधन को किसानों की बकाया राशि का भुगतान भी जल्द ही करने के निर्देश दिए गए हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री दलाल ने गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा भी मौजूद रहे।
पंजाब केसरी में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंत्री दलाल ने चीनी मिलों को समय पर पेराई शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, हरियाणा सरकार द्वारा एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गंभीर प्रयास किये जा रहे है, जिसके तहत शाहबाद चीनी मिल में 60 केएलपीडी क्षमता का एथेनॉल प्लांट स्थापित किया जा चुका है और पानीपत मिल में 90 केएलपीडी क्षमता का एथनोल प्लांट शीघ्र ही लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त रोहतक, करनाल, सोनीपत, जींद, कैथल, महम, गोहाना व पलवल शुगर मिलों में एथेनॉल प्लांट लगाने के प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं।