आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश): मौजूदा गन्ना पेराई सीजन (2019-20) अब समाप्त होने को है, जिसे देखते हुए राज्य की चीनी मिलों ने अपने-अपने गन्ना क्रय केंद्रों को बंद करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसी क्रम में, यहां की सठियांव स्थित चीनी मिल ने नौ जनवरी तक किसानों को गन्ने का भुगतान कर देने के साथ ही अपने आठ क्रय केंद्रों को शीघ्र बंद करने की सूचना जारी कर दी है। गन्ना आपूर्ति के लिए बनाए गए आठ क्रय केंद्रों (भदौरा, तहबरपुर, ठेकमा, मेंहनगर, बिद्राबाजार, रानीपुर नंदगंज व बजरंगनगर) पर पर्ची समाप्त हो चुकी है। यह सभी केंद्र बंद होने वाले हैं। मिल ने कहा है कि जिन किसानों के पास गन्ना अब भी खेतों में बचा हुआ है, वे जल्द ही अपने गन्ने की तौल करा लें, जिससे उनका भुगतान समय से किया जा सके।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.