सांसद रणजितसिंह नाईक-निंबाळकर और परिवार ने की राष्ट्रपति से मुलाकात; हुई चीनी उद्योग पर चर्चा

सतारा: सांसद रणजितसिंह नाईक-निंबाळकर की बेटियां ताराराजे और इंदिरा राजे ने कुछ दिन पहले भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मेल के जरिए मिलने की इच्छा जताई थी। मेल का जवाब देते हुए राष्ट्रपति ने अपनी मुंबई यात्रा के दौरान मिलने का निमंत्रण दिया था। निमंत्रण स्वीकार करते हुए, ताराराजे और इंदिरा राजे, उनके पिता माढा लोकसभा क्षेत्र के सांसद रणजितसिंह नाईक-निंबाळकर और मां जिला परिषद सदस्य जीजामाला नाईक- निंबाळकर के साथ, राष्ट्रपति की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान राजभवन में उनसे मिले।

राष्ट्रपति ने ताराराजे और इंदिरा राजे के साथ सामाजिक, शिक्षा और खेल के मुद्दों पर चर्चा की। वहीं जीजामाला नाइक-निंबालकर से उन्होंने महाराष्ट्र में चीनी मिलों और चीनी उद्योग को लेकर लंबी चर्चा की। राष्ट्रपति ने सांसद से भी उनके क्षेत्र और महाराष्ट्र को लेकर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here