बांग्लादेश में चीनी मिलों पर गन्ना भुगतान चुकाने का दवाब

ढाका, बांग्लादेश: अन्य देशों की तरह बांग्लादेश में भी गन्ना बकाया का मुद्दा गरमाया हुआ है। चीनी मिलें आर्थिक परेशानी से जूझ रही है तो वही दूसरी ओर गन्ना किसान विरोध प्रदर्शन में जुटे हुए है। गन्ना किसानों ने 2019-20 में गन्ना खरीदने के लिए मोधुखली चीनी मिल अधिकारियों से Tk 1.70 करोड़ की मांग करते हुए रविवार को फरीदपुर के मोधुखली में ढाका-खुलना राजमार्ग पर एक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया।

बांग्लादेश में चीनी उद्योग बुरे दौर से गुजर रहा है। राज्य के स्वामित्व वाली मिलें कर्ज के बोझ और चीनी न बिकने से चिंतित है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में चीनी उत्पादन लागत बाजार के भाव से लगभग दोगुना है, जिसके कारण अधिकृत डीलर चीनी मिल से चीनी नहीं खरीदते है और मिल में चीनी के स्टॉक में वृद्धि हो रही है। चीनी मिल गन्ना किसान महासंघ के महासचिव शाहजहाँ बादशाह ने कहा कि देश में मिलों का गन्ना किसानों पर Tk 300 मिलियन से अधिक बकाया है। अनियमितताओं के कारण चीनी मिलें परेशान है लेकिन इसका खामियाजा गन्ना किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here