सम्भल: सम्भल जिले के कृषि अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने कहा है कि किसान गन्ने में लगे लाल सड़न के रोग का जल्द रोकथाम करें। इसके लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। श्री सिंह के मुताबिक गन्ने में कैंसर यानी लाल सड़न की काफी खबरे आ रही हैं। किसानों को गन्ने की खेतों में इसके लक्षण देखने पर गन्ना विभाग से संपर्क करने और उसके जल्दी से रोकने के लिए प्रयास किये जाएं।
यह भी पढ़े: गन्ना किसानों में मचा हड़कंप; हजारों एकड़ गन्ने की फसल में लगा ‘कैंसर’
किसानों के मुताबिक गन्ने में सड़न की काफी खबरें आ रही हैं। इसमें लाल सड़न रोग काफी आम है। यह गन्ने का कैंसर है। गन्ना अधिकारी ने इसे रोकने के लिए गाइडलाइंस जारी किया है। उन्होंने किसानों से कहा है कि वे इसका तुरंत इलाज करें वर्ना ऐसे गन्नों को चीनी मिलें स्वीकार नहीं करेंगी।
जिले में असमोली, बीनस, रजपुरा चीनी मिल हैं जहां इन गन्नों की पेराई होती है। यहां की अधिकांश मिलों में पेराई सीजन शुरु हो चुका है। किसानों को चिंता है कि कहीं लाल सड़न वाले गन्नो को मिलें लेने से इंकार न कर दें। इसलिए पहले से ही सावधानी बरती जाए जिससे कि बाद में निराश न होना पड़े।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Please suggest me how prevent red rod of suggercane
Rad rot roktham
Rad rot roktham Bisalpur chinimill DisstPilibhit Up