सोलापुर: विठ्ठलराव शिंदे चीनी मिल के अध्यक्ष तथा विधायक बबनराव शिंदे ने कहा की, किसानों के गन्ना उत्पादन और चीनी रिकवरी में बढोतरी के लिए गन्ना बीज / किस्मों में बदलाव करने के प्रयास किए जा रहे है। जिससे गन्ना उत्पादन भी बढेगा और किसानों की आय में भी अच्छी बढोतरी होगी।
जिले के विठ्ठलराव शिंदे चीनी मिल ने किसानों की पेराई समेत अन्य सभी समस्याओं को हल करने के लिए आधनिक तकनिक का सहारा लिया है। मिल द्वारा 2020-2021 पेराई सीजन के लिए गन्ना बागान निती की घोषणा की गई है।मिल प्रबंधन द्वारा चीनी की रिकवरी बढाने के लिए हर मुमकीन प्रयास किए जा रहें है।उच्च चीनी रिकवरी देने वाले किस्मों की खेती करने वाले किसानों को प्रति टन 100 रूपये अनुदान दी जाएगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.