शामली : जिले में पेराई सीजन अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जिले में पेराई के लिए काफी कम गन्ना बचा है। हालात यह है की, गन्ने की कमी के चलते चीनी मिलों के सामने ‘नो केन’ की समस्या आने लगी है। थानाभवन चीनी मिल के सामने ‘नो केन’ की स्थित है। थानाभवन और ऊन चीनी मिलों के 100 से ज्यादा खरीद केंद्र बंद हो चुके हैं। दोनों चीनी मिलें इसी सप्ताह बंद हो जाएंगी, जबकि शामली चीनी मिल अप्रैल के तीसरे सप्ताह में बंद होने की संभावना है।
शामली मिल ने अब तक 67 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। थानाभवन चीनी मिल ने एक करोड़ दस लाख क्विंटल और ऊन मिल 87 लाख 70 हजार क्विंटल गन्ना पेराई कर चुकी है। ऊन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप पिलानिया ने कहा कि, चीनी मिल बंद करने का दूसरा नोटिस गत 30 मार्च को दिया था। तीसरे नोटिस में चीनी मिल बंद कर दिया जाएगा। थानाभवन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक लेखपाल सिंह के मुताबिक, थानाभवन 76 खरीद केद्रों में से 25 खरीद केंद्र बंद हो चुके हैं। गन्ना उपप्रबंधक दीपक राणा ने बताया कि, शामली चीनी मिल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में अपना पेराई सत्र समाप्त कर देगी।