बागपत में कोल्हूओं द्वारा गुड़ का उत्पादन शुरू

बागपत : किसानों ने गन्ने की छिलाई कर गन्ना कोल्हूओं को बेचना शुरू कर दिया है। कोल्हू पर गन्ने को 300 व 325 रुपये प्रति क्विंटल का दाम मिल रहा है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, दोघट, टीकरी, दाहा, ढिकौली, सांकलपुट्ठी, सिखेड़ा, खट्टा प्रहलादपुर, औगटी, मंसूरपुर आदि गांवों में कोल्हू शुरू हुए हैं। कोल्हूओं गन्ना भेजने वाले किसानों के अनुसार, चीनी मिल समय से गन्ना भुगतान नहीं करती है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।कोल्हू पर गन्ना देकर आलू व सरसों की फसल की बुआई की जा सकती है। कई चीनी मिलों ने अभी तक पिछले साल का बकाया भुगतान नहीं किया है। इसके कारण किसान परेशान हैं।इसलिए कोल्हू पर 325 रुपए क्विंटल पर गन्ना बेचा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here