बागपत : सहकारी गन्ना विकास समिति की प्रबंध कमेटी की बैठक में बागपत चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने और किसानों के ऋण की सीमा एक लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही बैठक में बागपत चीनी मिल का गन्ना दूसरे मिल पर भेजने का प्रस्ताव भी पास किया गया। समिति अध्यक्ष कृष्णपाल ने कहा कि, बागपत शुगर मिल की पेराई क्षमता कम है। गन्ना अधिक होने के कारण मिल को देर तक चलाना पड़ता है।मिल की क्षमता विस्तार के बाद किसानों के गन्ने की समय पर पेराई हो सकती है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने किसानों से वार्ता कर उनकी सहमति के आधार पर दूसरी मिल पर गन्ना भेजने और किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही ऋण सीमा एक लाख से बढ़ाकर दो लाख करने का प्रस्ताव दिया गया। बैठक में अयोध्या गन्ना समिति में किसानों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण कराने के लिए 15 लाख रुपये देने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में सचिव अनिल कुमार, लक्ष्मण सिंह, श्रीपाल सिंह, मनोज कुमार, पिंकू ढाका, ओमपाल सिंह, विक्रम सिंह, रामपाल मौजूद रहे।