महराजगंज : निचलौल थाना क्षेत्र के बॉर्डर के रेंगहिया गांव के पास गन्ना नेपाल ले जाने से रोकने पर गुस्साए किसान धरने पर बैठ गए।पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसानों ने बताया कि, बच्चों की पढ़ाई लिखाई और शादी सहित अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए उन्हें पैसे की जरूरत है। ऐसे में गड़ौरा मिल न चलने और जिन शुगर मिलों को गन्ना आवंटित है उनकी मनमानी के चलते वह गन्ने को नेपाल में बेचने के लिए मजबूर है। गन्ना को बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रोका जा रहा है।एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्र ने किसानों को बताया कि, उनकी समस्याओं को समाधान के लिए पिपराइच शुगर मिल के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिया गया है।