पूरनपुर: गन्ना खरीद केंद्र को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन

पूरनपुर, (पीलीभीत): मकसूदापुर चीनी मिल को गन्ना भेजने को लेकर किसानों ने कड़ा विरोध किया है। मिल के गन्ना खरीद केंद्र लगाने के विरोध में गांव केशवपुर गन्ना खरीद केंद्र से जुड़े किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी (डीसीओ) खुशीराम को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा।अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गांव केशवपुर में पांच साल से एलएच चीनी मिल का गन्ना खरीद केंद्र लग रहा था। इस बार भी सुरक्षण प्रस्ताव से पहले एलएच चीनी मिल ने ही गांव में सप्ताह भर पहले गन्ना खरीद केंद्र लगाकर खरीद शुरू की। सुरक्षण प्रस्ताव में केशवपुर का गन्ना खरीद केंद्र मकसूदापुर चीनी मिल को दे दिया गया। इसकी भनक पर खरीद केंद्र के कई किसानों ने गांव के समीप जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन शुरू किया।

सूचना पर पहुंचे घुंघचाई एसओ कपिल कुमार ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान मौके पर जिला गन्ना अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। किसानों का कहना था कि एलएच चीनी मिल गन्ना आपूर्ति का समय पर गन्ना मूल्य भुगतान कर रही है। मकसूदापुर चीनी मिल के भुगतान की स्थिति ठीक नहीं है। वे लोग किसी कीमत पर मकसूदापुर चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति नहीं करेंगे। एलएच चीनी मिल के अलावा अन्य चीनी मिल का गन्ना खरीद केंद्र नहीं लगने दिया जाएगा।

धरना स्थल पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने शासन स्तर से सुरक्षण प्रस्ताव में मकसूदापुर चीनी मिल को गन्ना खरीद केंद्र मिलने की जानकारी दी। प्रदर्शनकारियों ने डीसीओ को ज्ञापन देकर गांव में एलएच चीनी मिल से ही गन्ना खरीद कराने की मांग की।इस दौरान तिलक सिंह, गंगाराम, राधेश्याम, कंधईलाल, कृपा शंरक, रामकिशोर आदि किसान थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here