उत्तर प्रदेश: बैतालपुर चीनी मिल चलाने की मांग हुई तेज

देवरिया, उत्तर प्रदेश: राज्य के देवरिया जिले के बैतालपुर चीनी मिल चलाने को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं आया है जिसके चलते किसानों ने मिल शुरू करने को लेकर अपनी मांग तेज कर दी है। इसलिए चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का कलेक्ट्रेट में 28 वें दिन धरना जारी रहा। आंदोलनकारियों ने कहा की, राज्य सरकार को जल्द से जल्द किसानों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहिए।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा, मिले बंद होने से किसानों ने गन्ने की खेती से दूरी बना ली है। गन्ने का रकबा लगातार घट रहा है।अगर बैतालपुर चीनी मिल शुरू होती है तो इससे हजारों किसानों को लाभ होगा।

इस अवसर पर अवधेश मणि त्रिपाठी, अध्यक्ष बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी, वेद प्रकाश, राम प्रकाश सिंह, शिक्षक नेता उमाशंकर लाल श्रीवास्तव, नागेन्द्र शुक्ला, अशोक मालवीय, रत्नेश मिश्र, कोमल यादव, सुभाष चन्द्र द्विवेदी, हरिशरन पासवान, राजू चौहान, अनिल पति त्रिपाठी, प्रेमचंद शुक्ला, विश्व विजय सिंह बघेल आदि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here