बिजनौर: लंबित बकाया भुगतान की मांग को लेकर धामपुर चीनी मिल (धामपुर) के मुख्य गेट पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति अराजनैतिक का धरना प्रदर्शन मिल प्रबंधन द्वारा 30 नवंबर तक पिछलें सीजन का सभी भुगतान करने के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया।
किसानों का कहना है की बकाया भुगतान को लेकर किसान और किसान संघठनों ने कई बार मिल प्रबंधन को आगाह किया था, लेकिन मिल प्रबंधन भुगतान करने में विफल साबित हुई थी। इसके चलते भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति अराजनैतिक द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिल प्रबंधक विजय गुप्ता ने कहा की, सभी समस्याओं को सुलझाया जायेगा। सीओ अजय कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि, किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है।