मुरादाबाद: सूबे में गन्ना किसानों ने अपनी मांगों लेकर उप गन्ना आयुक्त के कार्यालय पर धरना दिया है। किसानों की मांग है कि चीनी मिलों में तो पेराई शुरु हो गई है लेकिन मिल प्रबंधक किसानों के बकाये को नहीं चुका रहे। इससे किसानों के सामने आजीविका का सवाल खड़ा हो गया है। गन्ना उपायुक्त के कार्यालय में सैकड़ों किसानों ने बोरिया बिस्तर और खाने पीने के सामानों के साथ आए और धरने पर बैठ गये। उनका कहना है कि जबतक उनके बकाये का भुगतान नहीं मिलता, वे यहां डटकर बैठेंगे।
गन्ना किसानों का आरोप है कि गन्ना अधिकारियों को यह अधिकार दिया गया है कि वे गन्ना किसानों को आदेश दें कि वे किस मिल में जाकर अपना गन्ना दें। उन्होंने कहा कि जब उन्हें यह अधिकार है तो उन्हें बकाये के भुगतान कराने का भी अधिकार होना चाहिए। ये अधिकारी गन्ना एक्ट के मुताबिक चीनी मिलों के खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई करते।
गौरतलब है कि सैकड़ों किसानों के धरने पर बैठने के बाद से किसान आरोप लगा रहे है की अबतक कोई भी न तो सरकारी और न ही चीनी मिल के प्रबंधक मिलने आए हैं। इन किसानों ने भी जबतक मामला नहीं सुलझता, धरने पर बैठने का फैसला किया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.