पुणे : चीनी मंडी
एफआरपी बकाया मामले में प्रहार किसान संघठन ने चीनी आयुक्त कार्यालय के सामने आंदोलन किया। राज्य के हजारों किसान बकाया एफआरपी से काफी परेशान है, चीनी मिलों पर कार्रवाई के बावजूद किसानों को पैसा नही मिल रहा है। बकाया एफआरपी रकम जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए विधायक बच्चू कडू और कार्यकर्ताओं ने चीनी आयुक्त भवन में घुसकर जमकर नारेबाजी की।
कडू ने कहा की, सरकार और विपक्ष दोनों ही चीनी मिलर्स के हितैशी है, किसानों की बात सुनने में किसी को दिलचस्पी नही है। सरकार और चीनी मिलर्स को किसानों के हितों के साथ साथ उनका पैसा भी समय पर देना चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो मिलों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। कल हमे चीनी आयुक्त बकाया एफआरपी देने की आखिरी तारीख बताएंगे। हम किसानों के पैसे के भुगतान की मांग कर रहे हैं। कडू ने चीनी आयुक्त को ‘अल्टीमेटम’ देते हुए कहा की, किसानों को पैसा दो, नहीं तो मिल की संपत्ति जब्त कर लो।