अमरोहा : भारतीय किसान यूनियन शंकर द्वारा गन्ना किसानों के लिए जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को कैलसा क्षेत्र में जन जागरण कार्यक्रम के तहत गांव मिलक अदलपुर ताज में डॉ. निपेंद्र यादव के आवास पर बैठक हुई। सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का संचालन सत्यवीर सिंह ने किया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा की, गन्ना बकाया भुगतान सबसे बड़ी समस्या है। महंगाई के चलते खेती की लागत बढ़ रही है, और किसानों का मुनाफा घट रहा है। उन्होंने कहा, खेती फायदेमंद साबित होने के लिए गन्ने पर बड़े शोध की आवश्यकता है। गन्ना प्रजाति 0238 का विकल्प अब तक तैयार नहीं हुआ है। उन्होंने बैठक में अपील की की, पंजाब प्रांत की प्रजाति पीबी095 व 15216 को स्वीकृत किया जाए।समय पर पेराई के लिए चीनी मिलों को आगामी अक्टूबर माह से 31 मार्च तक संचालित किया जाए। इस बैठक में जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह, वीरपाल गुर्जर, नेमपाल सिंह, रीना रानी, महेश यादव, देवेंद्र यादव, सचिन यादव, वीरेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह ने हिस्सा लिया।