पंजाब: मंत्री से शुगर मिल को फिर से शुरू करवाने की मांग

पटियाला : भारतीय जनता पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य गुरतेज सिंह ढिल्लों ने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से पटियाला के गांव रखड़ा में स्थित शूगर मिल को फिर शुरू करवाने की मांग की है। इस मुलाकात के दौरान गुरतेज ढिल्लों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को बताया कि, पटियाला के गांव रखड़ा में स्थित चीनी मिल 2004 में बंद हो गई।मिल बंद होने से इलाके के हजारों किसानों को काफी नुकसान हुआ।

रखड़ा गांव निवासियों की तरफ से इस शुगर मिल के लिये 63.5 एकड़ जमीन दान में दी गई थी। ढिल्लों ने केंद्रीय राज्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस मिल की इमारत की हालत अभी भी काफी हद तक ठीक है, इसलिए इस शूगर मिल को दोबारा शुरू करवाया जाए और इस संबंध में डी.पी.आर.बनाने के लिए आदेश जारी किये जायें। उन्होंने बताया कि, केंद्रीय राज्य मंत्री की ओर से यह भरोसा दिलाया गया है कि इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here