उत्तर प्रदेश: पीडब्ल्यूडी करेगा गन्ना विभाग की सड़कों की मरम्मत

पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन शुरू हो चूका है, और शासन की ओर से पीडब्ल्यूडी को गन्ना विभाग की सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी सौपी गई है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता गौरव कुमार गुप्ता ने रविवार को इन सड़कों का हाल देखा। पीडब्ल्यूडी द्वारा जल्द ही सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू किया जायेगा,ताकि गन्ना ढुलाई में कोई दिक्कते न आए।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार,गांव नौगवां संतोष से घुरीखास तक जाने वाली दो किलोमीटर लंबी, रामशाला से आजमपुर बरखेड़ा तक जाने वाली डेढ़ किलोमीटर लंबी, नगर से गांव चौसरा तक जाने वाली एक किलोमीटर लंबी, गांव चौसरा से गांव भसूंड़ा तक जाने वाली एक किलोमीटर लंबी और बीसलपुर दियोरिया रोड से गांव घुरी खास तक आठ सौ मीटर लंबी सड़क पीडब्ल्यूडी को दी गई है। अब तक यह सड़कें गन्ना विभाग के पास थीं। बजट की कमी सहित अन्य कारणों की वजह से जर्जर होने के बावजूद गन्ना विभाग इन सड़कों की मरम्मत नहीं करवा रहा है। शासन ने लोक निर्माण विभाग को इन जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए हैं। इसी क्रम में अवर अभियंता ने रविवार को इन सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here