लखीमपुर : गन्ना किसानों के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हुई है। गर्मी के प्रकोप से गन्ना की फसल पर पायरिला कीट ने हमला किया है, और इससे फसल को काफी नुकसान हो रहा है। इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह कीट गन्ने के सिरों पर हमला कर उसकी पत्तियों और तनों को नुकसान पहुंचा रहा है। कीट गन्ने की पत्तियां खाकर गन्ने की बढ़त रोक देता है। शासन से अलर्ट जारी होने के बाद विभाग व चीनी मिलें इसकी रोक के लिए सर्वे शुरू करा दिया गया है।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पायरिला कीट गन्ने के ऊपरी हिस्से को नष्ट करता है। यह कीट गन्ने के नए बढ़ते हिस्सों को खाता है और इसके कारण गन्ने की फसल कमजोर हो जाती है। यह कीट मुख्य रूप से गन्ने की नाजुक पत्तियों पर अंडे देता है और इसके लार्वा इन पत्तियों को खाकर गन्ने की बढ़त को रोक देते हैं। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से पायरिला कीट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की टीमों के साथ चीनी मिलों को भी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे कराया जा रहा है कि कितने क्षेत्र में इस कीट का प्रकोप है। वहीं किसानों से अपील की गई है कि कीट दिखे तो तुरंत इसकी सूचना दें।