श्री गंगानगर: पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल के नेतृत्व में गन्ना किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कमीनपुरा शुगर मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने व बंद पड़ी डिस्टलरी को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
गन्ना उत्पादक प्रबंध समिति के अध्यक्ष करतार सिंह, सचिव प्रितपाल सिंह व सनमीत सिंह ने बताया कि, आगामी सीजन में गन्ने का रकबा बढ़ने की संभावना देखते हुए मिल की पेराई क्षमता बढाने की जरूरत है। वर्तमान में पेराई क्षमता करीब 15 हजार क्विंटल है, क्योंकि कई किसान समय पर पेराई के लिए अपना गन्ना पंजाब की मिलो में ले जाते है। अगर मिल की पेराई क्षमता 25 हजार क्विंटल तक बधाई जाती है, तो क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया की, सरकार की नई नीति के कारण शुगर मिल में 42 करोड़ रुपयों की लागत से बना डिस्टलरी प्लांट इस सत्र से बंद पड़ा है। सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी में ईएनए प्लांट लगाने के लिए शुगर मिल को 1.86 करोड़ राशि स्वीकृत की हुई है।मिल में रेक्टिफाइड स्प्रिट नहीं बनने के कारण करोड़ों रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है। किसानों ने डिस्टलरी फिर से शुरू करने की मांग की है।इस अवसर पर मंगल सिंह, सुखचैन सिंह, जगबीर सिंह आदि मौजूद थे।