राजस्थान: भीलवाड़ा में 150 करोड़ की लागत से एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की योजना

जयपुर : राजस्थान भी देश के अन्य राज्यों की तरह एथेनॉल उत्पादन में अग्रेसर बनने की रह पर है। पत्रिका में प्रकाशित खबर के अनुसार, राइजिंग राजस्थान के तहत 8 नवंबर को भीलवाड़ा में होने वाले इंवेस्टमेंट समिट में एथेनॉल प्लांट के लिए भी एमओयू किया जायेगा। करीब 150 करोड़ का यह प्लांट शाहपुरा मार्ग पर लगाना प्रस्तावित है। इस प्लांट में मक्का व ब्रोकन राइस से एथेनॉल उत्पादन होगा। इस परियोजना के चलते करीब 300 लोगों को रोजगार का अवसर मिलने की संभावना है।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीणा ने कहा कि, केयरज़ोन एग्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए एमओयू किया है। प्लांट लगने से भीलवाड़ा जिले में उत्पादित मक्का का उपयोग यहीं पर हो सकेगा। यह प्लांट भीलवाड़ा के मुकेश लढ्ढा की ओर से लगाया जा रहा है।खाद्यान व्यापार संघ के अध्यक्ष मुरली ईनाणी ने बताया कि भीलवाड़ा, शाहपुरा, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा में उत्पादित मक्का भीलवाड़ा से गुजरात, हरियाणा, पंजाब तथा खाड़ी देशों में भेजा जा रहा है। अधिकांश मक्का पशु आहार व मुर्गी पालन में काम लिया जा रहा है। कुछ मक्का शराब फैक्ट्रियों की ओर से भी खरीदा जा रहा है। भीलवाड़ा में अगर एथेनॉल प्लांट लगता है तो यह मक्का भीलवाड़ा में ही काम आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here