बालोतरा: बालोतरा पुलिस ने कल्याणपुर के पटाऊ सरहद के एक सुनसान गांव में एक खेत में दो टैंकरों से 53 हजार लीटर अवैध बायोडीजल जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बायोडीजल की बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। इसे पिकअप वाहनों के जरिए भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सस्ते दामों पर बेचा जा रहा था।
एसपी हरिशंकर के निर्देशन में कार्रवाई की गई। डीसीआरबी की सूचना पर पचपदरा डीएसपी ने मौके पर दबिश देकर बायोडीजल से भरे दो टैंकर, टैंकर व पेट्रोल पंप नोजल सहित दो पिकअप वाहन और टैंकर से तेल निकालने वाली मोटर जब्त की। जिला रसद अधिकारी बालोतरा ने मिलावटी व अवैध डीजल जैसा ईंधन बेचने का मामला दर्ज कराया है।