सांसद राजू शेट्टी ने सरकार और चीनी मिलों को दी चेतावनी 

कोल्हापूर : चीनी मंडी

किसान नेता, सांसद राजू शेट्टी ने कहा की, भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक धोखा है और सरकार अगर गन्ना किसानों को धोखा देना जारी रखती हैं तो एफआरपी सवाल के लेकर सरकार के साथ चीनी कारखानों को भी हम नहीं छोड़ेगे।  गन्ना बकाया भुगतान को लेकर सरकार और चीनी मिलर्स द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है, अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम चुप नही बैठेंगे।  सरकार और चीनी मिलर्स का खुदगर्ज और  घमंडी रवैय्या लंबे समय तक नहीं चलेगा।

शेट्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भी तीखा हमला किया, उन्होंने कहा कि, मोदी अव्वल दर्जे के झूठे आदमी है, तो अनुमान लगाएं कि उनके मंत्री कितने झूठे होंगे । हम इन शासकों को नहीं छोड़ेंगे । एफआरपी को लेकर ‘सरकार हर बार बैठकों का ड्रामा करती है, लेकिन किसानों के हित में कोपी भी निर्णय लेने से बचती है।  वर्तमान में चीनी मिलों पर  हजारों करोड़ रुपये का गन्ना बकाया है, लेकिन फिर भी  किसानों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि, प्रधानमंत्री गलत आंकड़े देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। किसान खाद, यूरिया, बीज चुराते नहीं , बल्कि अपनी खून पसीने की कमाई से खरीदते है। उत्पादित उपज का किसानों को उचित मूल्य मिलना चाहिए। अगर सरकार द्वारा किसानों को नसीहत देने की नीति जारी रही तो उन्हें आनेवाले चुनाव में किसानों की ताकद दिखाई देगी।

डाउनलोड करे चिनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here