चीनी मिलों के खिलाफ आक्रामक हुए किसान नेता राजू शेट्टी; कहा हम पेराई शुरू नहीं होने देंगें

सोलापुर : चीनी मंडी

स्वाभिमानी शेतकरी संघठन के प्रमुख और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा है की, पिछले साल बारिश कम होने के कारण गन्ने का उत्पादन काफ़ी हद तक घटने की उम्मीद है। 2019-20 का पेराई सीजन ज्यादा से ज्यादा 3 महीनों तक चलने की संभावना है, लेकिन जब तक पिछले सीजन का एफआरपी बकाया भुगतान नहीं होता है, तबतक हम पेराई शुरू नहीं होने देंगें। सोलापुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेट्टी ने यह चेतावनी दी है। सूखे के कारण गन्ने का ज्यादा इस्तेमाल चारा शिविरों में किया गया है, जिससे गन्ना उत्पादन 55 प्रतिशत तक घट गया है। चीनी आयुक्त द्वारा शत प्रतिशत एफआरपी भुगतान करनेवाली मिलों को केवल पेराई लायसन्स देने होगी।

शेट्टी ने कहा, 23 नवंबर को जयसिंगपुर में स्वाभिमानी शेतकरी संघठन की ओर से 18 वे गन्ना सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसी सम्मेलन में गन्ना किसानों की मांगो को पूरा करने के लिए आन्दोलन दिशा तय की जाएगी। इस सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। वापसी की बारिश के कारण बाढ़ में बची कुछी फसल को बर्बाद कर दिया है, लेकिन सरकार किसानों को मदद देने के लिए कोई कोशिश करती नजर नही आ रही है, सरकार के इस रवैये के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here