राकेश टिकैत की 15 अगस्त को ‘ट्रैक्टर क्रांति’ की चेतावनी

बागपत : भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गन्ना भुगतान और अन्य किसानों के मुद्दों को लेकर 15 अगस्त को ‘ट्रैक्टर क्रांति’ की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, इस आंदोलन की 17 जुलाई को रूपरेखा तय की जाएगी।

टिकैत दादरी गांव में किसानों के साथ बैठक की। किसानों ने उनके सामने गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया। एबीपी लाइव में प्रकाशित खबर के अनुसार, बागपत के मलकपुर चीनी मिल पर 450 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया गन्ना भुगतान पर किसानों को सलाह देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि, एक हजार किसान ट्रैक्टरों के साथ चीनी मिलों को बंद करा दो, और भुगतान होने तक चलने मत दें।

राकेश टिकैत ने कहा,15 अगस्त को ट्रैक्टर क्रांति कहां होगा, उसकी घोषणा 17 जुलाई को सिसौली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय किया जाएगा।

राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे पर तंज करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री ने अमेरिका के किसानों से एक समझौता किया. इस समझौते के तहत वहां से आने वाले सेबों पर 20 फीसदी ड्यूटी कर दी. इससे देश के सेब किसानों को बड़ा नुक्सान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here