रालोद को मिल प्रबंधन द्वारा 21 सितंबर तक शत प्रतिशत बकाया भुगतान का आश्वासन

शामली: रालोद के प्रतिनिधि मंडल ने शामली शुगर मिल प्रबंधन से किसानों के भुगतान में देरी को लेकर सवालों की बौछार कर दी। उन्होंने पिछले दो सालों से मिल द्वारा गन्ना बकाया भुगतान न होने पर विरोध जताया। इस दौरान मिल प्रबंधन और रालोद नेताओं के बीच हुई बैठक में मिल अफसरों ने वर्तमान सत्र का समस्त बकाया 26 अगस्त और गत सत्र 2022-23 का बकाया भुगतान 21 सितंबर तक करने का आश्वासन दिया। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र, चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव वारिस एवं जिलाध्यक्ष वाजिद अली की अगुवाई में रालोद का प्रतिनिध मंडल शामली शुगर मिल में पहुंचा और मिल अफसरों से मिला।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार,शुगर मिल के सभाकक्ष में त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट हेड अनिल त्यागी, गन्ना महाप्रबंधक सतीश बालियान उप महाप्रबंधक गन्ना आदि वार्ता के लिए उपस्थित थे। शामली मिल पर दो साल का 214 करोड़ रुपया बकाया है। त्रिवेणी शुगर मिल यूनिट हेड अनिल त्यागी ने नया भुगतान 30 अगस्त तक और पुराना भुगतान 30 सितंबर तक करने का आश्वासन दिया, लेकिन रालोद नेताओं ने इस सत्र का 26 अगस्त और पिछले सत्र का 21 सितंबर तक भुगतान करने की मांग की, जिस पर सभी की सहमति बन गई। इस अवसर पर तरसपाल मलिक, सतबीर पंवार, ऋषिराज राझड, विजय कौशिक, सुनील मलिक, अनवार चौधरी, सोहनवीर सिंह, संजीव, सनोज चौधरी, धर्मबीर सिंह, अंकुश चौधरी आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here