रमाला चीनी मिल ने चुकाया इस सीजन का गन्ना बकाया

रमाला: उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया मुद्दा हमेशा से गरमाया रहता है, इसलिए इस सीजन सरकार सहित चीनी मिलों पर भी दवाब है गन्ना बकाया चुकाने के लिए।

चीनी मिलों ने धीरे-धीरे किसानों के भुगतान करना शुरु किया है। उत्तर प्रदेश स्थित रमाला चीनी मिल ने गन्ना किसानों का इस सीजन में 20 नवंबर तक का 768.75 लाख रुपये रुपए का भुगतान कर दिया है। लेकिन खबरों के मुताबिक मिल ने अभी तक गन्ना किसानों के पिछला 15 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है।

मिल के प्रधान प्रबंधक प्रबुद्ध चौबे ने इस मामले पर कहा कि मिल प्रबंधन गत वर्षों के 15 करोड़ के बकाये को भी जल्द भुगतान करेगा। उन्होंने कहा कि रमाला चीनी मिल 4 नवंबर से पूरी क्षमता से शुरु हुई है और रिकवरी भी बेजोड़ है। उन्होंने कहा कि यहां अब तक 11 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है और यह एक लाख से अधिक चीनी के बोरे तैयार किये जा चुके हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

SOURCEChinimandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here