रामपुर, उत्तर प्रदेश: राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा की, किसानों और ग्रामीणों के विरोध के चलते तहसील क्षेत्र में एथेनॉल फैक्ट्री नहीं लगाने का फैसला लिया गया। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, गुरुवार को राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख एक कार्यक्रम को संबोधित करने ग्राम पंचायत अकिलपुर के गांव गोदी खाता पहुंच गए। यहां उन्होंने किसानों और ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय किसानों और ग्रामीणों ने इस गांव में लगने वाली एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध जताया। ग्रामीणों की इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय तहसील में कोई भी केमिकल फैक्ट्री नहीं लगाई जाएगी।
किसानों और ग्रामीणों की समस्या पहली प्राथमिकता के तौर पर दूर की जाएगी। अगर फैक्ट्री लगानी है तो किसी ऐसे स्थान पर लगाई जाएगी जहां कोई आबादी न हो और बंजर जमीन हो। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, गुरकीरत सिंह औलख, बलराज औलख, ग्राम प्रधान गुरविंदर सिंह, जरनैल सिंह, संतोख सिंह सोखी, मिंटू बाजवा, विक्रमजीत सिंह विक्की, जसविंदर पाल सिंह, हरनेक सिंह, जोगपाल सिंह सहित आदि लोग रहे।