रामपुर: उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान समस्या काफी गंभीर रूप धारण करती हुई नजर आ रही है। भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में बकाया गन्ना भुगतान एवं अन्य समस्याओं को ले कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बकाया गन्ना भुगतान के लिए प्रदर्शन किया। इस के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। जिसमें समस्याओं का शीघ्र ही निदान करवाने की मांग की है।
उनका आरोप है की जनपद में तीनों चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपयों का गन्ना भुगतान बकाया है, और वहीं सरकार उद्योगपतियों को तरह-तरह की रियायतें दे रही है। उन्होंने मांग की है की गन्ना भुगतान जल्द से जल्द किया जाए
कोरोना संकट के कारण चीनी मिलें भी परेशान है क्यूंकि उनकी बिक्री ठप पडी हुई है। और इसलिए उनके सामने राजस्व की समस्या है जिसके चलते वे गन्ना बकाया भी नहीं चूका पा रहे है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.