रामपुर, उत्तर प्रदेश: राणा मिल किसानों का गन्ना मूल्य करने में फिर एक बार नाकाम साबित हुई है। बार बार भुगतान के निर्देश दिए जाने के बावजूद मिल प्रबंधन भुगतान करने में विफल साबित हुआ है। मिल के इस रवैये से किसान आर्थिक कठिनाई से गुजर रहे है। गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर मिल को फिर नोटिस जारी किया है, इतना ही नही मिल का गन्ना कोटा काटने की चेतावनी दी गई है।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, विभाग ने गन्ना सुरक्षण की भी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए मिलों को केंद्रों के प्रस्ताव मांगे हैं। जिले में तीन चीनी मिलें हैं, इनमें से त्रिवेणी और बिलासपुर मिल ने तो किसानों को समय से भुगतान कर दिया। लेकिन राणा मिल अभी भी किसानों का फाइनल भुगतान नहीं कर सकी है। मिल पर रामपुर समेत कई जनपदों के किसानों के 24.29 करोड़ रुपये बकाया हैं। डीसीओ की ओर से मिल को फिर नोटिस जारी किया है।गन्ना किसान जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग कर रहे है।