बकाया भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन आक्रामक, 15 जून से सत्याग्रह आंदोलन करने की चेतावनी

लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: किसानों के गन्ना मूल्य बकाया को लेकर राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने आक्रामक रवैया अपनाया है, और चीनी मिलों को भुगतान के लिए 15 जून की डेडलाइन दी है। गन्ना भुगतान न मिलने पर संगठन ने 15 जून से सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। चीनी मिलों के सर्वेक्षण में आये बस्ती की रुधौली चीनी मिल के यूनिट हेड ओमपाल सिंह से राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के पदाधिकारी ने गन्ना भुगतान की मांग की।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के पदाधिकारी बीमारी से पीड़ित किसानों का भुगतान मांगने गए थे। वहां बजाज समूह की चीनी मिल बस्ती के रुधौली चीनी मिल के यूनिट हेड ओमपाल सिंह, चीनी मिल गोला के यूनिट हेड जितेंद्र सिंह जादौन, केन जीएम पीएस चतुर्वेदी मौजूद थे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा और जिला अध्यक्ष मनोज कुमार फौजी ने अधिकारियों से कहा कि, गन्ना भुगतान न मिलने से तमाम किसानों की मौत हो गई है। चीनी मिल गोला, खम्भार खेड़ा और पलिया कलां में खरीदे गन्ने का एक महीने का ही भुगतान कर सकी है। 14 दिन के अंदर भुगतान करने और लेट गन्ना भुगतान पर 15 फीसदी ब्याज के साथ भुगतान करने के आदेश पारित किये हैं, पर गन्ना विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चीनी मिलें भुगतान नहीं कर रहीं हैं। न ब्याज ही दे रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here