मोदीनगर: गन्ना बकाया भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश में राजकीय दलों ने प्रदेश की योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस, भाकियू के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल ने भी बकाया भुगतान को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की। उन्होंने एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार सुबह बड़ी संख्या में किसान तहसील पहुंचे। वहां उन्होंने एसडीएम को बताया कि, भुगतान में देरी के कारण किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। हालत इतनी ख़राब है की किसानों के पास घर चलाने के लिए भी पैसे नहीं है। उनकी समस्या और बढ़ गई है क्यूंकि चीनी मिलें बकाया भुगतान नहीं कर पाई है। किसानों की स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराया जाए।
चीनी मिलों का कहना है की वे कोरोना संकट के कारण परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.