नई दिल्ली: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, यदि किसी भी खराब परफॉरर्मन्स करनेवाली बैंक पर कोई प्रस्ताव मिलता है तो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) उस प्रस्ताव की जांच करेंगे। शनिवार को 39 वें पालखीवाला मेमोरियल व्याख्यान के दौरान दास बॅड लोन्स और बॅड बँको पर अपनी राय साझा की।
दास ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, देश में खराब बैंकों पर लंबे समय से चर्चा चल रही है, अगर हमें (आरबीआई) बॅड बैंकों पर कोई प्रस्ताव मिलता है, तो हम तुरंत उस प्रस्ताव पर कार्रवाई करेंगे। पारदर्शिता और अच्छी गुणवत्ता ही बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की मजबूती बनाए रख सकते है।।