दिवाली से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कस्टमरों को ब्याज दर में कमी कर एक बड़ा तोहफा दिया है। RBI ने आज रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती की कमी की है। यह RBI द्वारा पांचवी रेपो रेट कटौती है। RBI के इस फैसले के साथ अब रेपो रेट 5.40 फीसदी से घटकर 5.15 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 4.90 फीसदी हो गया है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि जब तक विकास को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है, तब तक ‘समायोजन’ रुख जारी रहेगा। रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI बैंकों को उधार देता है, जबकि रिवर्स रेपो दर वह होता है जिस पर वह बैंकों से उधार लेता है।
रेपो रेट के कम होने से घर, कार और पर्सनल लोन सहित सभी प्रकार के लोन सस्ते हो जाएंगे, जिससे आम लोगो को बहुत राहत मिलेगी।
RBI ने 2019-20 के लिए विकास दर के अनुमान में भी बड़ी कटौती की है। पहले इसने मौजूदा वित्त वर्ष में 6.9 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया था, अब इसे घटाकर 6.1 फीसदी कर दिया है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक तीन से पांच दिसंबर 2019 को होनी तय हुई है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.