शामली, उत्तर प्रदेश: पिछले पेराई सत्र का भी भुगतान नहीं करने पर आरसी जारी होते ही प्रशासन सख्त हो गया है। बुधवार को डीएम के निर्देश पर मिल के संयुक्त प्रबंध निदेशक (जेएमडी) राहुल लाल एवं कानूनी सलाहकार अशोक अग्रवाल दोनों को कोतवाली में कई घंटे से भी अधिक बैठाए रखा गया। दो बजे से शाम सात बजे तक भी मिल प्रबंधन की ओर से भुगतान का कोई शेयडूल लिखित में नहीं देने दिए जाने पर दोनों ही कोतवाली में बैठे रहे।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सूत्रों के अनुसार, दस करोड़ रुपये की चीनी डायवर्सन का हिसाब नहीं दिए जाने से नाराज डीएम ने यह कदम उठाया है।