रिकॉर्ड ब्रेक: दिसंबर में जीएसटी कलेक्‍शन 1.15 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली: दिसंबर में जीएसटी कलेक्‍शन 1.15 लाख करोड़ रुपये के साथ रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया है। जीएसटी कलेक्शन ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जीएसटी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ भारत की अर्थव्यवस्था ने रिकवरी के मजबूत संकेत दिखाने शुरू कर दिए हैं। गुड्स एंड सर्विस टैक्स के लागू होने के बाद से दिसंबर 2020 में जीएसटी राजस्व संग्रह ने एक सर्वकालिक उच्च रिकॉर्ड दर्ज किया। यह त्योहारी मांग और अर्थव्यवस्था में सुधार को दर्शाता है।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि, दिसंबर 2020 में सकल जीएसटी रेवेन्‍यू 1,15,174 करोड़ रुपये रहा और जीएसटी लागू होने के बाद किसी भी महीने के मुकाबले यह सबसे अधिक है। मंत्रालय ने कहा, ‘यह पिछले 21 महीनों में सबसे अधिक मासिक राजस्व वृद्धि है. यह महामारी के बाद तेज आर्थिक सुधार और जीएसटी चोरी और फर्जी बिल के खिलाफ चलाए गए देशव्यापी अभियान और व्यवस्थागत बदलावों के चलते संभव हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here