लखीमपुरखीरी: जिले में गन्ना फसल में रेड राट रोग (लाल सड़न) की खबर सामने आयी थी। बरसात के कारण रोग पर काबू पाना किसानों को मुश्किल हो रहा है, जिला गन्ना अधिकारी ने इस रोग से निजाद पाने के लिए किसानों में जागरूकता शुरू की है। गन्ना अधिकारी ने क्षेत्रीय चीनी मिल को किसानों के खेतों पर जाकर दवा का छिडकाव करने के लिए निर्देशित किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय गन्ना प्रबंधक नीरज उज्जवल ने अपनी टीम के साथ खेत पहुंचकर क्षेत्र के किसानों के गन्ना खेत पर रोगी गन्नों की किसानों को पहचान करवाते हुए उसके लक्षण बताए। साथ ही उसकी रोकथाम की जानकारी देते दी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
red raat rog laga hi
upay battay
Uttar Pradesh