गन्ने में रेड रॉट: गन्ना विभाग की टीम लगातार कर रही है निरीक्षण

बरेली, उत्तर प्रदेश: जनपद में गन्ने की फसल किट के चपेट में आई है, और इसकी रोकथाम के लिए गन्ना विभाग ने कमर कस ली है। गन्ना विभाग और चीनी मिलों द्वारा किसानों में कीट को रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। साथ ही गन्ना विभाग के अधिकारी खेतों में जा कर किसानों से बात कर रहे है। उप गन्ना आयुक्त राजीव राय व जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने तुलसमपुर, बिहारीपुर, लवेदा, मुड़िया नवी बख्श, चुरैली, राजपुर आदि गांव में दौरा किया। चीनी मिल क्षेत्र के 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में टॉप बोरर, 15 हेक्टेयर में मिली बग, 20 हेक्टेयर में थीफ्स, 25 हेक्टेयर में सैनिक कीट, 25 हेक्टेयर में पेड़ी गन्ने में बौना रोग फैला हुआ है।

उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने कहा कि, पिछले वर्ष 238 प्रजाति में लाल सड़न (रेड रॉट) रोग लगने से किसानों व चीनी मिल को बड़ा नुकसान हुआ था।बीज भूमि उपचार एवं प्रजातीय परिवर्तन ही इसके नियंत्रण का एकमात्र उपाय है।उन्होंने किसानों से गन्ना समिति पर मौजूद फार्म मशीनरी का उपयोग करने की अपील की। इस दौरान गन्ना समिति के विशेष सचिव राजीव सेठ, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय कुमार राव के अलावा चीनी मिल के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here