बिजनौर, उत्तर प्रदेश : जिलें में गन्ना बकाया एक अहम मुद्दा बना हुआ है। जिला प्रशासन भुगतान में विफल मिलों से सख्ती बरत रहा है। बकाया भुगतान को लेकर हर सप्ताह बैठक हो रही है। इस सप्ताह भी डीएम रमाकांत पांडेय ने गन्ना भुगतान की समीक्षा बैठक की। पिछले सप्ताह के लक्ष्य के अनुसार भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के अफसरों को डीएम ने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी है कि,अगले सप्ताह लक्ष्य के अनुसार भुगतान न करने वाली मिलों के अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा की गन्ना भुगतान में बिल्कुल भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राज्य सरकार का कहना है की वे गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है। चीनी मिलों का कहना है की वे कोरोना संकट के कारण परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.