मोरना, उत्तर प्रदेश: मोरना मिल कार्यक्षेत्र में इस सीजन में बंपर गन्ना फसल का उत्पादन होने के चलते किसानों ने मिल प्रबंधन पर जल्द से जल्द पेराई शुरू करने का दबाव बनाया है। कर्मचारी और इंजीनियर मिल के मरम्मत और रखरखाव के कार्य में जुटी हुई हैं।
किसानों का कहना है की चीनी मिल का क्षेत्रफल अधिक होने व पेराई क्षमता कम होने की वजह से गन्ना पेराई सत्र में दबाव बना रहता है। मिल की प्रतिदिन 2500 टन प्रति दिन गन्ना पेराई की क्षमता है। कार्यवाहक मिल प्रबंधक सर्वेश सिंह के दिशा निर्देशन में सहायक इंजीनियर शशिकांत यादव, राजेंद्र सिंह सहित टेक्निकल स्टाफ मिल के कलपुर्जों की मरमत करने में जुटी हुई है ताकि मिल को समयसीमा के अंदर चालू कर दिया जाए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.