शामली चीनी मिल त्रिवेणी ग्रुप के पास आने से किसानों को राहत!

शामली: अपर दोआब की शामली चीनी मिल त्रिवेणी ग्रुप के पास आ गई है।किसानों को अब उनका भुगतान जल्द होने की संभावना दिख रही है। इससे पहले किसानों को भुगतान की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करना पड़ता था।हालांकि, किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 30 जून तक गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।

किसान नेता संजीव शास्त्री लिलौन के अनुसार,त्रिवेणी ग्रुप पर हमें विश्वास है मगर यदि 30 जून तक किसानों का बकाया गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो 1 जुलाई से आंदोलन किया जाएगा। किसान नेता बाबा संजय कालखंडे का कहना है कि, दो दिन पूर्व ही शुगर मिल के जीएम से बात हुई थी। 26 जून तक बकाया भुगतान का आश्वासन दिया गया है।यदि जल्द भुगतान नहीं दिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।किसान नेता राजबीर सिंह ने कहा कि,त्रिवेणी ग्रुप द्वारा जल्द ही किसानों का बकाया भुगतान मिल सकेगा।

आपको बता दे की,किसानों ने 2017 में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर 17 दिन तक धरना दिया था।2018 में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान यूनियन का कलेक्ट्रेट पर 19 दिन तक धरना चला था। 2018 में ही बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने 12 दिन तक धरना दिया था। 2020 में 13 से 30 जनवरी तक किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरना दिया।2022 में तहसील में किसानों ने 6 दिन तक धरना दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here