बुलंदशहर : जिले में चीनी मिलों द्वारा पेराई सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मरम्मत कार्य अंतिम चरण में हैं। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चार चीनी मिलों में सबसे पहले वेव शुगर मिल शुरू होगी। मिल प्रबंधन ने गन्ना विभाग को 27 अक्तूबर तक का समय दिया है। चीनी मिलों को क्रय केंद्र आवंटन की प्रक्रिया भी अक्तूबर माह में शुरू हो जाएगी। अनामिका शुगर मिल ने एक, साबितगढ़ ने चार और अनूपशहर चीनी मिल ने तीन नवंबर पेराई की तिथि दी है।
जिले में पेराई सत्र 2023-24 में 330.83 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की हुई है। हापुड़ जिले की दि सिंभावली शुगर मिल और बृजनाथपुर चीनी मिल, अमरोहा की चंदनपुर और संभल की रजपुरा चीनी मिल ने 74.67 और बुलंदशहर की वेव, अनामिका, साबितगढ़ और सहकारी चीनी मिल ने 256.16 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की थी। चीनी मिलों ने गन्ना भुगतान भी शत-प्रतिशत कर दिया है। जिले में इस बार 78 हजार हेक्टेयर पर गन्ने का रकबा है तो चीनी मिलों को ज्यादा मात्रा में गन्ना पेराई के लिए दिया जाएगा। डीसीओ अनिल कुमार भारती ने कहा की,चीनी मिलों में मरम्मत कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। मिल प्रबंधकों ने पेराई सत्र की तिथि दे दी है। मरम्मत कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू कराया जाएगा।