कोल्हापुर: 2020- 2021 पेराई सीजन का कार्य आगाज हो चुका है, पेराई सीजन की तैयारियों के चलते चीनी मिलों द्वारा मरम्मत और रखरखाव का काम तेज हुआ है। पेराई के लिए मिलों की तकनीकी मरम्मत जरूरी है, लेकिन लॉकडाउन के कारण स्पेअर पार्ट्स मिलने में दिक्कते आ रहीं है। मिलों के पेराई सत्र की समाप्ति के बाद मई में तकनीकी मरम्मत का समय होता है। इसमें बॉयलर रखरखाव, मशीनरी काम शामिल होते है। चूंकि मिलों का काम अक्टूबर और नवंबर महीने के बीच शुरू होने जा रहा है, मिलों के प्रबंधन के सामने काम समय पर पूरा करने की चुनौती है। पेराई सत्र के लिए गन्ना परिवहन वाहनों के अनुबंधों को अंतिम रूप दिया गया है। सभी ट्रांसपोर्टरों को अग्रिम भुगतान भी किया गया है।
बॉयलर निरिक्षण, वजन कांटों की मरम्मत, फ्लो मीटर कैलिब्रेशन, विद्युत उपकरण जांच आदि काम को हर साल करना अनिवार्य होता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल मोटर्स- पैनल बोर्ड, पावर टरबाइन आदि मशीनरी की मरम्मत भी की जा रही है। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते, इस बात की कोई गारंटी नही है की, मरम्मत के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध होगी भी या नही। लेकिन मिल प्रबंधन पेराई के पहले मरम्मत में कोताही नही बरतना चाहते, जिसके कारण पेराई के समय कोई बाधा आए। इसी को चलते चीनी मिलों ने मरम्मत का काम तेजी से शुरू कर दिया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Sir chini mil me job Karna chahta hu Qualifications B.sc Math se aur ITI Electrician se hai UP SITAPUR Mo.9616623201