सहारनपुर: अगला गन्ना सीजन निकट ही है लेकिन अब भी गन्ना किसानों का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। जिसके चलते किसानों में आक्रोश है।
उत्तम शुगर मिल के पास किसानों का 81.88 करोड़ रूपये बकाया है। किसान, किसान संघठन, राज्य सरकार और चीनी आयुक्त कार्यालय के हर कोशिश के बावजूद भी मिल प्रबंधन भुगतान करने में नाकाम रहा है। इसके चलते अब जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में उत्तम शुगर मिल शेरमऊ प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी। गन्ना विभाग की तरफ से मिल के चेयरमैन/मैनेजिंग डायरेक्टर, अध्यासी एवं प्रबंधक (लेखा) के खिलाफ गंगोह कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उत्तम शुगर के बाद अन्य कई चीनी मिलें ‘रडार’पर है, जो बार बार कहने पर भी भुगतान करने में नाकाम रही है।
चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2018-19 में 83.02 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की गई। जिसका मूल्य 265.62 करोड़ रुपये था। 3 मई 2019 को चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2018-19 का समापन हुआ। नियमानुसार 14 दिन के भीतर अर्थात 17 मई 2019 तक समस्त देय गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाना था, परन्तु चीनी मिल द्वारा भुगतान नहीं किया। वर्तमान में चीनी मिल पर 81.88 करोड़ रूपये बकाया हैं। गन्ना बकाया भुगतान को लेकर योगी सरकार ने सख्त रवैय्या अपनाया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.