मुंबई: इस महीने की शुरुआत में यस बैंक पर लगाई गई पाबंदियों को बुधवार 18 मार्च की शाम 6 बजे हटा लिया जाएगा। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी।
सोमवार को यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए दास ने जमाकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनका पैसा “पूरी तरह से सुरक्षित है तथा चिंता की कोई बात नहीं है।” दास ने कहा, “इस मामले में आरबीआई और भारत सरकार ने तेज़ी से कार्रवाई की है। यस बैंक पर लगाई गई पाबंदियां बुधवार 18 मार्च को शाम 6 बजे हटा ली जाएंगी।” उन्होंने कहा, “मैं आपके माध्यम से यस बैंक के जमाकर्ताओं को बताना चाहूंगा कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और चिंता की कोई बात नहीं है। किसी भी तरह की चिंता करने की कोई वजह नहीं।”
इस महीने की शुरुआत में यस बैंक पर आरबीआई की पाबंदियों के साथ ही इस क्राइसिस की शुरुआत हुई थी। गौरतलब है कि 5 मार्च को आरबीआई ने यस बैंक पर पाबंदियों की घोषणा करते हुए कहा था कि इसके जमाकर्ता 3 अप्रैल तक मात्र 50,000 रुपये की निकासी ही कर सकेंगे। इसे देश में निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक माना जाता है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.