गन्ना विकास विभाग द्वारा राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2019-20 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, श्री संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये अनुमन्य संवर्ग यथा-पेड़ी शीघ्र पौधा एंव सामान्य पौधा में प्रदेश भर से कुल 107 आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। गन्ना फसल प्रतियोगी खेतों की कटाई हेतु राज्य स्तर से कटाई अधिकारी नामित किये गये। नामित कटाई अधिकारियों के स्तर से प्राप्त परिणामों के आधार पर कृषकों को विजयी घोषित किया गया है।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि घोषित परिणामों के अनुसार पेड़ी संवर्ग में जोन. टोडरपुर, जिला.सहारनपुर के श्री सुभाषचन्द पुत्र श्री सूरत सिंह ने 2329.50 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान, जोन-शामली, जिला-शामली के श्री सत्यप्रकाश पुत्र श्री मुंशी द्वारा 1851 कु प्रति हे उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान व श्री रणवीर सिंह पुत्र श्री रामनाथ, जोन.मोदीनगर, जिला-गाजियाबाद द्वारा 1388.00 कु प्रति हे उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र पौधा संवर्ग में श्री सत्यप्रकाश पुत्र श्री शिवप्रसाद जोन.नवाबगंज, जिला-गोण्डा द्वारा 2121.00 कु. प्रति हे उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान श्री जगत सिंह पुत्र श्री स्वरूप सिंह, जोन- चाँदपुर बिजनौर द्वारा 2069.00 कु. प्रति हे उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं श्री ब्रह्मपाल सिंह पुत्र श्री मथुरा सिंह जोन-धामपुर, बिजनौर द्वारा 1902.00 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। सामान्य पौधा संवर्ग के अन्तर्गत इस वर्ष पुरस्कार हेतु कोई भी प्रतियोगी उपयुक्त नही पाया गया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.10,000 द्वितीय को रु.7,000 तथा तृतीय को रु.5,000 की धनराशि प्रदान की जायेगी।
गन्ना आयुक्त ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के चीनी मिल क्षेत्रों में गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज को बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों में स्वस्थ प्रतियोगी भावना का संचार कर उपज बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा कायम करना है। उन्होंने बताया कि राज्य गन्ना प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण लखनऊ में भव्य समारोह में मा. मंत्री एवं मा. राज्य मंत्री, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास की गरिमामयी उपस्थिति में मा. मुख्यमंत्री के कर कमलों से सम्पन्न होगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.