यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
पानीपत: मजदूरों के कमी कारण गन्ने की कटाई में किसानों को होनेवाली परेशानी से अब छुटकारा मिल सकता है। मजदूरों के संकट को देखते हुए ऐसी हार्वेस्टिंग मशीन तैयार की गई है, जो गन्ने की आसानी से कटाई कर देती है। हरियाणा में पहली बार पानीपत जिले में इसका डेमो किसानों को दिखाया गया। शक्तिमान कंपनी ने देश में ही इस मशीन को तैयार किया है।
जिले की 20 से 25 गांवों के सैकड़ों किसानों ने डेमो देखा। इससे पहले यह मशीन देश के पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु व तेलंगाना) में लगभग 5 साल से गन्ने की कटाई कर रही है। मशीन की कीमत लगभग 95 लाख रुपये है। तेलंगाना सरकार अपने राज्य के किसानों को मशीन पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक व तमिलनाडु में भी किसानों को 35 से 50 फीसद तक सब्सिडी दी जा रही है। यह मशीन दो से ढाई घंटे में एक एकड़ गन्ने की फसल की छिलाई व कटाई कर देती है। इसी काम को करने में लगभग 10 से 12 मजदूरों को 3 से 4 दिन लगते हैं। कटाई के साथ-साथ मशीन गन्ने की बची हुई पत्ती को बारीक तरीके से काटकर मिट्टी में मिल देती है। इससे जैविक खाद तैयार होता है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp