लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल गन्ना बकाया मुद्दे को लेकर आक्रामक हो गया है। राष्ट्रीय लोकदल ने 17 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में जिला गन्ना अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने का फैसला किया है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने लखनऊ में मीडियाकर्मियों बात करते समय यह जानकारी दी।
दुबे ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की कई चीनी मिलों पर किसानों के गत सत्र का करोडों रुपया अभी बकाया है।भुगतान न होने से किसानों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हुई है।उन्होंने कहा कि, चीनी मिले किसानों का का भगतन को नजरअंदाज कर रही है।राज्य सरकार भुगतान में विफल मिलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
दुबे ने कहा, 17 अगस्त को पार्टी की सभी जिला इकाइयों प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिला गन्ना अधिकारियों के माध्यम से तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया जायेगा।जिसमे चीनी मिलों के खिलाफ उचित कार्यवाही कर किसानों का बकाया गन्ना मूल्य अविलम्ब ब्याज सहित भुगतान कराने अक्टूबर माह से शुरू हो रहे गन्ना पेराई सत्र में किसानों को सरकार के घोषणा के अनुरूप 14 दिन में गन्ने का भुगतान सुनिश्चित कराने, किसानों को आगामी सत्र में उनकी सुविधा के अनुरूप किसी भी चीनी मिल अथवा गन्ना क्रय केन्द्र पर गन्ना आपूर्ति करने की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी।